चिंचवड़ में भी कांग्रेस आयी समर्थित प्रत्याशी के साथ

पिपंरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी और भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के बाद अब चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भी कांग्रेस ने समर्थित प्रत्याशी के समर्थन देने का फैसला किया है। इससे पहले पिंपरी चिंचवड़ में कांग्रेस ने केवल पिंपरी विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे को अपना समर्थन देने का फ़ैसला करते हुए चिंचवड़ और भोसरी में समर्थित प्रत्याशियों के साथ न जाने की भूमिका अपनाई थी। मगर रविवार को पार्टी ने पिंपरी और भोसरी के बाद चिंचवड़ में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे को समर्थन देने की घोषणा की।
आज एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष सचिन साठे ने चिंचवड़ में राहुल कलाटे और भोसरी में विलास लांडे को समर्थन देने की आधिकारिक घोषणा की। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात और राष्ट्रवादी कांग्रेस के आला नेता अजीत पवार के बीच चर्चा होने के बाद थोरात के आदेशानुसार समर्थन देने की भूमिका अपनाई गई है। इसके अनुसार पिंपरी चिंचवड़ में अब कांग्रेस पिंपरी से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे, भोसरी से राष्ट्रवादी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विलास लांडे और चिंचवड़ में राष्ट्रवादी, वंचित बहुजन आघाडी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे के प्रचार में शामिल होगी।
इस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, पूर्व महापौर कविचंद भाट, काँग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सहसचिव संग्राम तावडे, प्रदेश काँग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्षा शामला सोनवणे, महाराष्ट्र प्रदेश महिला काँग्रस की उपाध्यक्षा निगार बारस्कर, पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल, प्रभाकर वाघेरे, विपक्षी दल के नेता नाना काटे, पूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने, पूर्व नगरसेवक प्रशांत शितोले, महिला काँग्रेस की शहराध्यक्षा गिरीजा कुदले, प्रदेश युवक काँग्रेस के महासचिव मयुर जैसवाल, राष्ट्रवादी युवक शहराध्यक्ष विशाल वाकडकर, प्रदेश महासचिव विशाल कालभोर, अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख, बुजुर्ग नागरिक सेल के शहराध्यक्ष लक्ष्मण रुपनर, ओबीसी सेल के शहराध्यक्ष किशोर कलसकर, सेवादल के शहराध्यक्ष मकरध्वज यादव, विद्यार्थी काँग्रेस शहराध्यक्ष वसिम इनामदार, पूर्व अध्यक्ष विशाल कसबे, एन्‌.ए.बारस्कर आदि उपस्थित थे।

visit : punesamachar.com