गणतंत्र दिवस पर असंवैधानिक निर्णयों के लिए निर्णायक संघर्ष का कांग्रेस का संकल्प

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘असंवैधानिक’ माने गए सभी निर्णयों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का आह्वान किया। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “आइए, 71वें गणतंत्र दिवस पर संकल्प लें, न्याय के लिए निर्णायक संघर्ष का, स्वतंत्रता के जन्मसिद्ध अधिकार का, समानता के जीवंत सिद्धांत पर चलने का, भाईचारे की लौ सदैव जलाए रखने का, ताकि हुकूमतों को याद रहे। संविधान की कसौटी पर खरा न उतरने वाले हर फैसले का विरोध कर्तव्य है।”

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने आरोप लगाया, “हमारे संविधान की बुनियाद पर वे लोग अभूतपूर्व हमले कर रहे हैं, जिन्हें उसे बचाने का जनादेश दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर, आइए, संविधान के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए खुद को एक बार फिर समर्पित कर दें।”