कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानी हार

नई दिल्ली, 23 मई – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को मिले प्रचंड जनादेश को देखते हुए चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी. राहुल गांधी अपनी बहन के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ही मालिक होती है और आज उसने फैसला सुना दिया है.

राहुल बोले कि हमारी लड़ाई विचारधारा की थी और इसमें भाजपा को जीत मिली है इसलिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हू्ं। साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि निराश ना हों, हम आगे भी लड़ते रहेंगे.हार के कारणों पर राहुल ने कहा यह हम पार्टी की बैठक में तय करेंगे और तब तक यह मेरे और पार्टी कमेटी के बीच रहने दें.

इस दौरान अमेठी में स्मृति ईरानी के प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन्हें जीत पर बधाई देता हू्ं. उन्होंने नतीजे जारी होने से पहले ही अमेठी सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली थी.

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मीडिया से बात करते हुए चुनाव में पार्टी की हार को स्वीकार किया और भाजपा समेत प्रधानमंत्री मोदी को भी जीत के लिए बधाई दी है.