कांग्रेस के विधायक विश्वजीत कदम कार दुर्घटना में बाल बाल बचे

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  पुणे में बुधवार की देर रात हुई भीषण कार दुर्घटना में कांग्रेस के विधायक विश्वजीत कदम बाल बाल बचे। इसमें वे और उनका कार चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं।

इस संदर्भ में खुद कदम ने जानकारी दी है। बुधवार की रात कदम मंुबई से पुणे आए। बीएमसीसी मार्ग पर रायगड़ बंगला के पास एक दुपहिया सवार युवक तेज रफ्तार से कदम की कार के सामने आया। उसे बचाने के लिए कार चालक सचिन कार बाजु में ले रहा था तब कार एक पेड़ से जा टकरी। कार में होनेवाली एअर बैग के कारण कदम बाल बाल बच गए। उनके बाएं कंधे को मामूली जख्म हुआ है। जबकि कार चालक को भी मामूली जख्म हुए है। दुर्घटना में कार का काफी नुकसान हुआ है।

बता दें कि कदम कांग्रेस के नेता स्व. पंतगराव कदम के बेटे है। इस विधानसभा चुनाव में वे सांगली स्थित पलुस-कड़ेगांव निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर आए हुए है। कदम कांग्रेस के कार्याध्यक्ष है। बुधवार को मंुबई में पार्टी की बैठक थी जिसमें शामिल होने के लिए वे मंुबई गए हुए थे। गुरूवार को सातारा के कराड़ में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की उपस्थित में बैठक होने के कारण वे कराड़ निकले हुए थे। तब यह दुर्घटना हुई।