कांग्रेस ने अब तक नहीं दिया शिवसेना को समर्थन, सोनिया करेंगी पवार से चर्चा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। रविवार रात भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में सरकार बनाने से इनकार करने के बाद से राजनीति गरमा-गरमी तेज हो गयी है। इधर शिवसेना के मंत्री अरविंद सांवत ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले एनसीपी ने एनडीए से अलग होने की स्थिति में ही शिवसेना को समर्थन देने की शर्त रखी थी। बीजेपी के बाद महाराष्ट्र में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

शिवसेना को समर्थन पर फैसला नहीं –
कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने पर कांग्रेस ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है। सोनिया गांधी के साथ वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और सोनिया गांधी फिर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत कर आगे कोई फैसला लेंगी। इधर शरद पवार के ‘फॉर्मूले’ पर अमल करते हुए एनडीए से अलग होने की तैयारी में है। पार्टी सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद छोड़ दिया।