कांग्रेस ने की पिंपरी चिंचवड़ में रोजाना जलापूर्ति की मांग

पिंपरी। गत सालभर से पानी कटौती का सामना कर रहे पिंपरी-चिंचवड़ शहरवासियों की प्यास बुझाने वाला पवना डैम पिछले वर्ष अच्छी बारिश हाेने से पूरा भरा रहा। इसके बावजूद पूर्व आयुक्त श्रवण हर्डिकर और जलापूर्ति विभाग के अधिकारियाें द्वारा जानबूझकर लाेगाें काे परेशान करने के लिए शहर में एक दिन छाेड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मनपा के नए आयु्नत राजेश पाटिल से मिलकर जलापूर्ति के मसले पर समीक्षा बैठक बुलाकर नियमित रूप से पूरी क्षमता से पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।

पिंपरी चिंचवड़ शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन साठे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयु्नत राजेश पाटिल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन साैंपा। इस प्रतिनिधि मंडल में महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव मयूर जयस्वाल, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख, सेवादल के अध्यक्ष मकरध्वज यादव, कबीर वी.एम., सतीश भाेसले, युवक कांग्रेस के महासचिव चंद्रशेखर जाधव, विशाल कसबे, गाैरव चाैधरी, कुंदन कसबे और युवक कांग्रेस के पिंपरी विधानसभा महासचिव विवेक भाट आदि शामिल थे।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा क्षेत्र के लिए पवना नदी से रावेत के तटबंध से पानी लिया जाता है। पिछले वर्ष पवना डैम के क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। डैम पूरी क्षमता से भरा हाेने के बावजूद पूर्व मनपा आयु्नत श्रवण हर्डिकर और जलापूर्ति विभाग के अधिकारियाें ने नागरिकाें काे जानबूझक परेशान किया। एक दिन छाेड़कर एक दिन अनियमित तरीके से पानी सप्लाई की जा रही है। मनपा जिस प्रभाग में है उस प्रभाग के खरालवाड़ी, गांधीनगर परिसर में देर रात 2 बजे 1 घंटे पानी की सप्लाई की जा रही है।

ऐसी ही परिस्थिति पूरे शहर की भी है। इससे महिलाओं का काम प्रभावित हाे रहा है। काेराेना महामारी काे लेकर प्रशासन नागरिकाें से बार-बार हाथ धाेने की अपील कर रहा है। मगर शहर की घनी बस्तियाें और झाेपड़पट्टी परिसर में पानी की किल्लत रहने से ऐसा नहीं हाे पा रहा है। इन सभी बाताें पर विचार करके नए आयु्नत राजेश पाटिल काे शहर के सभी परिसराें में प्रतिदिन नियमित रूप से पूर्ण दबाव के साथ पानी की आपूर्ति करने का आदेश देना चाहिए।