प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले के जान फूंकने के बाद पिंपरी चिंचवड़ में एक्टिव हुई कांग्रेस

पिंपरी। किसी जमाने में पिंपरी चिंचवड़ में राज करनेवाली कांग्रेस पार्टी आज शहर में अपना वजूद तलाश रही है। शहर में पार्टी के पास लीड करनेवाला न कोई नेता रह गया है न वरिष्ठ नेता शहर इकाई की सुध लेने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि नए प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले ने हालिया स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी मनपा चुनाव अपने बूते लड़ने का ऐलान कर जान फूंक दी है। इसके बाद स्थानीय नेता व कार्यकर्ता खासे तौर पर एक्टिव हो गए हैं। इस कड़ी में पार्टी नेताओं और प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की आकुर्डी प्राधिकरण में एक बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले के आदेशानुसार अपने बूते मनपा चुनाव लड़ने के लिहाज से कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेने और पिंपरी चिंचवड़ मनपा में सत्तादल भाजपा द्वारा प्रशासन से मिलीभगत के जरिये किये जा रहे भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने का फैसला किया गया। इस बैठक में पार्टी की शहर इकाई के भूतपूर्व अध्यक्ष सचिन साठे ने कहा कि मुंबई में, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पिंपरी-चिंचवड शहर कांग्रेस को आगामी मनपा चुनाव अपने दम पर लड़ने का निर्देश दिया है। उस लिहाज से कांग्रेस को काम करने की जरूरत है।  सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जल्द से जल्द बूथ समितियों और वार्ड समितियों का गठन करें।  इसकी रिपोर्ट पार्टी को दें। शहर के अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं, प्रशासन के सामने अत्यंत गरीबों की समस्याओं को और अधिक आक्रामक तरीके से उठाएं और आम आदमी को राहत देने की कोशिश करें, यह अपील उन्होंने की।
इस बैठक में महिला शहराध्यक्षा गिरीजा कुदले, पूर्व महापौर कविचंद भाट, पूर्व नगरसेवक राजाभाऊ गोलांडे, पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्षा शामला सोनवणे, विष्णूपंत नेवाले, सुदाम ढोरे, तुकाराम भोंडवे, बिंदु तिवारी, मयूर जैयस्वाल, मकरध्वज यादव, सज्जी वर्की, सुनिल राऊत, भाऊसाहेब मुगूटमल, दिलीप पांढरकर, किशोर कलसकर, बाबा बनसोडे, कुंदन कसबे, विशाल कसबे, शहाबुद्दीन शेख, लक्ष्मण रुपनर, शाम अगरवाल, भास्कर नारखेडे, पांडुरंग जगताप, एड. अनिरुध्द कांबले, हिरामण खवले, प्रतिभा कांबले, शितल कोतवाल, मीना जगताप, आशा काकडे, हुरबानो शेख, सतिश भोसले, विठ्ठल कलसे, सचिन नेटके, दिपक जाधव, सुरेश लिंगायत, अक्षय शहरकर, सुभाष भुषाणे, निलकुमार घागरे, सचिन गवारे, राजेंद्र काळभोर, मोहन अडसूल, विवेक भाट, संदेश बोर्डे, गौरव चौधरी, वसिम शेख, चंद्रशेखर जाधव आदि उपस्थित थे।