पुणे में संपन्न हुआ “Mrs Maharashtra Empress of Maharashtra 2021”

पुणे: “मिसेज महाराष्ट्र 2021’’ (Mrs Maharashtra Empress of Maharashtra 2021) प्रतियोगिता, कार्ल और अंजना मास्करेन्हास (Anjana Mascarenhas) की सोच है, जो दिवा पीजेंट्स (Diva Pageants) के डायरेक्‍टर्स हैं। इस प्रतियोगिता ने लगातार अपने पाँचवे वर्ष में अपनी चमक-दमक से महाराष्‍ट्र (maharashtra) का दिल जीत लिया है। इस साल के शो को राज्‍य-स्‍तर की सर्वश्रेष्‍ठ सौंदर्य प्रतियोगिता (best beauty pageant) भी माना गया है। 8 अगस्‍त, 2021 को हयात पुणे (Hyatt Pune) (हॉस्पिटैलिटी पार्टनर) में हुए इसके ग्रैंड फिनाले (grand finale) की 54 फाइनलिस्ट शामिल हुए। इस शो की प्रस्तुति विनय अरान्हा ने की थी। (Mrs Maharashtra Empress of Maharashtra 2021)

प्रतियोगियों को निखारने का काम दीवा ने बड़ी विशेषज्ञता से किया था, जिसमें उन्हें अंजना और कार्ल के एक्‍सपर्ट गाइडेंस के तहत अपने परिचय, वॉयस मॉड्यूलेशन, मंच पर मौजूदगी, और सवाल-जवाब का प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें का विशेषज्ञ मार्गदर्शन भी शामिल था।

बेहतरीन ज्‍यूरी में मशहूर सितारे और शख्सियतें मौजूद थीं, जैसे विनय अरान्‍हा (रोसारी फाउंडेशन के एमडी), कश्‍मीरा शाह (बॉलीवुड एक्‍टर), सोनिया कोंजेती (पुला की फाउंडर), विद्या तिवारी (एडिटर और फूड क्रिटिक) और कार्ल मास्‍कैरेन्‍हास (दिवा के डायरेक्‍टर)। देश के जाने-माने सितारे शक्ति कपूर ने अपने अनोखे परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगा दिये!

सिल्‍वर कैटेगरी (20-35 साल) की विजेता:

-सिसिलिया सान्‍याल              विजेता

-रूचा खोब्रागडे                    फर्स्‍ट रनरअप

-करिश्‍मा कोठारी                  सेकंड रनरअप

-अनघा अरादे                       थर्ड रनरअप

गोल्‍ड कैटेगरी (36-55 साल) की विजेता:

-कैरेन टैरी रेज़ा                    विजेता

-गरिमा कवठेकर                 फर्स्‍ट रनरअप

-फरज़ाना लकडावाला          सेकंड रनरअप

-श्रद्धा मराठे                        थर्ड रनर अप

इंटरनेशनल क्वीन को भी ताज पहनाया गया:

मिसेज यूनिवर्स नॉर्थ वेस्ट एशिया- स्‍वाति ठक्‍कर

मिसेज यूनिवर्स वेस्ट एशिया- दीप्ति सिंह

इस भव्य आयोजन की मेजबानी एंकर और सिंगर अंजली भारत वर्मा ने की थी। इस शो का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर पूजा सिंह ने की थी और को-ऑर्डिनेशन श्रद्धा रामदास, मृणाली तायडे और फरहा अनवर ने किया था।

देश की प्रसिद्ध सिंगर सिंथिया फर्टाडो ने ‘’मिसेज महाराष्‍ट्र’’ एंथम को कंपोज किया था। वर्षा उसगांवकर, अभिनेता ने फिनाले से एक दिन पहले प्रत्येक फाइनलिस्ट को सब-टाइटल विजेता के रूप में ताज पहनाया।