महाराष्ट्र के कोल्हापुर , सांगली और सातारा की चिंता कायम, शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक

कोल्हापुर, 12 जून : राज्य के 21 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम होने की वजह से पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और सातारा इन तीन जिलों की स्तिथि चिंताजनक है। कोल्हापुर में पॉजिटिविटी रेट 11%, सांगली में 10% और सतारा में 9.5% है।

कोल्हापुर का विचार करे तो पिछले डेढ़ महीने से कोरोना मरीजों की संख्या 1500 से 2000 बढ़ रही है।
कोल्हापुर, सांगली और सातारा के शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है। प्रतिबंधों का पालन करने की बजाय यहां नागरिकों की लापहरवाही अधिक जिम्मेदार नज़र आ रही है। ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने की चुनौती प्रशासन के सामने है।

फ़िलहाल कोल्हापुर चौथे स्तर में होने की वजह से प्रतिबंध में कुछ छूट दी गई है। ऐसे में यह दर फिर से बढ़ेगी क्या ? यह डर कई लोगों ने जताया है। शनिवार और रविवार कोल्हापुर में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। नागरिकों से घर से बाहर नहीं निकलने के निर्दश दिए गए है।

शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार अब चिंताजनक बन गई है। कई जगहों पर गांव-गांव कोरोना बाधित नज़र आ रहा है। इन जगहों की स्थिति को देखते हुए राज्य के टॉस्क फोर्स ने इन जगहों का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए है।

कोल्हापुर में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नागरिकों से खुद से प्रतिबंधों का पालना करने की अपील जिला प्रशासन ने की है। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के प्रतिबंधों का सख्ती से पालना कराने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की है।