Pune : इंजीनियर ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन  (Punesamachar Online) – जर्मनी की एक नामी कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर और पर्वतारोही युवक ने गुरुवार दोपहर अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. घटना डेक्कन इलाके के बीएमसीसी रोड पर हुई। अक्षय की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस का अनुमान है कि मानसिक तनाव के चलते उसने ऐसा किया होगा।

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम अक्षय सुधीर देवधर (36, रत्नाली अपार्टमेंट, बीएमसीसी रोड, डेक्कन) है। डेक्कन थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर देवधर के मुताबिक अक्षय मुंबई के रहने वाले हैं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. अक्षय इंग्लैंड में पढ़ रहे थे। वहीं वह काम भी कर रहे था। लेकिन वह कुछ महीने पहले पुणे आये था। उनके दादा जी का एक फ्लैट डेक्कन के बीएमसीसी रोड इलाके के रत्नाली अपार्टमेंट में था जहाँ वह अकेले रहते थे। वह घर से ही अपनी ऑफिस का काम करते थे।

इस बीच गुरुवार को अक्षय फोन का जवाब नहीं दे रहे थे, इसलिए जब उनके परिजन उनके फ्लैट पर आए तो उन्होंने देखा कि फ्लैट अंदर से बंद है और वह दरवाजा नहीं खोल रहे। इसलिए परिजनों ने डेक्कन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। तभी पुलिस ने देखा कि अक्षय ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने अक्षय को तुरंत ससून अस्पताल पहुंचाया। जहाँ पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अक्षय की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने आशंका जताई है कि उन्होंने मानसिक तनाव के चलते ऐसा किया होगा।

अक्षय ने डोनेट की आंखें
अक्षय की मृत्यु के बाद उनकी आँखें दान कर दी गयी हैं। अक्षय को पर्वतारोहण का बहुत शौक था।उन्होंने कई जगहों पर सफलतापूर्वक ट्रेकिंग की थी। अक्षय ने आत्महत्या करने से पहले कोई स्यूसाइड नोट नहीं लिखी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी डायरी चेक की तो अक्षय ने लिखा था कि “इस जीवन का कोई अर्थ नहीं है”।

 

Web Tital :- computer engineer and mountaineer akshay devdhar commit suicide by strangulation

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)