मनपा ठेकेदार के खिलाफ महावितरण की पुलिस में शिकायत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – खुदाई के दौरान पिंपरी चिंचवड महापालिका के एक ठेकेदार द्वारा महावितरण की अंडरग्राउंड केबल लगातार दूसरी बार तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में महावितरण की ओर से वाकड़ पुलिस थाने में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत अर्जी दी है। साथ ही अंडरग्राउंड संबन्धी काम के दौरान मनपा की ओर से महावितरण सूचित न करने को लेकर नाराजगी जताई है।
महावितरण की ताथवडे शाखा के सहायक अभियंता प्रकाश नाईकवाडे द्वारा वाकड पुलिस में दी गई शिकायत अर्जी में कहा गया है कि, मनपा के ठेकेदार बजरंगबली कन्स्ट्रक्‍शन के जरिए वाकड परिसर में ड्रेनेज लाईन का काम किया जा रहा है। अंडरग्राउंड के काम के दौरान महावितरण को कोई सूचना नहीं दी जा रही है। क्योंकि महावितरण की उच्चदाब व लघुदाब केबल्स अंडरग्राउंड की गई है। ऐसे में मनपा को चाहिए कि खुदाई या अंडरग्राउंड के काम करते वक़्त मनपा की ओर से महावितरण को सूचित किया जाय।