स्वारगेट में स्पर्धा परीक्षा महोत्सव 18 से 20 जून तक 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – राज्य स्पर्धा परीक्षा के जरिए इने-गिने पद भरे जाते हैं और इसके लिए राज्य के लाखों युवक परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन व अभिभावकों को स्पर्धा परीक्षा की वास्विकता से अवगत कराने के लिए आगामी 18 से 20 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक स्वारगेट के पास स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच में ङ्गस्पर्धा परीक्षा महोत्सवफ का आयोजन किया जायेगा। सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष व बारामती एग्रो के सीईओ रोहित पवार तथा एमपीएससी स्टूडेंट्स राइट्स (एमएसआर) के महेश बडे व किरण निंभोरे ने पत्रकार-वार्ता में संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। इस अवसर पर साई डहाले, श्रीकांत कदम, प्रतीक धुमाल, विजय मते आदि उपस्थित थे। इस मौके पर स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थियों हेतु ङ्गकॉम्पिटेटिव एस्पिरेंट्स नेविगेटरफ नामक एप व वेबसाइट भी जारी की गई।

इस दौरान रोहित पवार ने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी प्रशासनिक सेवा में कदम रखकर जनसेवा करने की इच्छा रखती है और इस वजह से युवा स्पर्धा परीक्षा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। स्पर्धा परीक्षा के संबंध में युवाओं का उचित मार्गदर्शन करने तथा उन्हें केंद्रीय लोकसेवा आयोग, राज्य लोकसेवा आयोग, बैंकिंग, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन व रेलवे जैसी परीक्षाओं की जानकारी देने स्पर्धा परीक्षा महोत्सव 2019 (वास्तविकता, भविष्य व दिशा) एक बेहतर विकल्प है। इस तीन दिवसीय महोत्सव में लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा शिक्षा, उद्योग, पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्पर्धा परीक्षा के लिए 5-7 वर्ष अध्ययन करने के बावजूद जब सफलता नहीं मिलती और उम्र बढ़ती जाती है तब व्यक्ति अवसाद का शिकार हो जाता है। ऐसी स्थिति में व्यसनाधीनता बढ़कर आत्मविश्वास घट जाता है। इसी सजह से यह महोत्सव सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत् आयोजित किया जा रहा है, जो युवाओं के लिए उपयुक्त है। इस महोत्सव से अर्जित फंड आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता हेतु किया जायेगा। महोत्सव के लिए नाम रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए महेश बड़े (मो।नं। 9158278484) अथवा किरण निंभोरे (8484086061) से संपर्क किया जा सकता है।