हिंजवड़ी आईटी पार्क की कंपनी हुई जलकर खाक

पिंपरी। सँवाददाता – गाड़ियों की हेड और टेल लाइट का उत्पादन करने वाली एक कंपनी अचानक लगी आग में जलकर खाक हो गई। आईटी पार्क हिंजवड़ी के पास माण स्थित वेरॉक लाइटिंग सिस्टम नामक कंपनी में मंगलवार के तड़के चार बजे के करीब सुबह लगी इस भीषण आग पर काबू पाने में करीबन चार घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। कंपनी में नाइट शिफ्ट में काम करनेवाले करीब सौ कर्मचारी वक्त रहते बाहर निकल आये, जिससे बड़ा हादसा टल सका। आग पर काबू पाते वक्त एक कर्मचारी के चोटिल होने की खबर है।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हिंजवड़ी माण में वेरॉक लाईटिंग सिस्टिम कंपनी में आज तड़के चार बजे अचानक आग लग गई। यहां उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और थिनर का बड़ा स्टॉक रहने से देखते ही देखते आग भड़क उठी। जब यह हादसा हुआ तब कंपनी में करीब सौ कर्मचारी काम कर रहे थे। वे सभी वक्त रहते बाहर निकल आए जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे की खबर मिलते ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा, हिंजवड़ी एमआईडीसी, पीएमआरडीए के दमकल व निजी टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती रही। करीब चार घन्टे बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस हादसे ने कोई हताहत तो नहीं है मगर कंपनी का काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आग कंपनी के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट की वजह से लगी।