कंपनी के सवा दो करोड़ रुपए का गबन

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कंपनी के लिए मंगाए गए माल की परस्पर बिक्री कर तकरीबन सवा दो करोड़ रुपए का गबन किये जाने का मामला सामने आया है। इसके लिए नौकरी छोड़ कर गए कर्मचारियों का आईडी और पासवर्ड चुराकर  कम्प्यूटर में फर्जी एंट्री किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। इस बारे में सुशील सुरेश वाढोकर (25, निवासी प्राधिकरण, निगडी) की शिकायत पर पिंपरी पुलिस ने अभिजित सुरेश रानवडे (41, निवासी औंधगांव, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, वाढोकर की चिंचवड एमआयडीसी में सुरेश प्रेस वर्क्स नामक कंपनी है, जिसमें अभिजित कर्मचारी है। उसने 10 अप्रैल 2018 से 1 अप्रैल 2019 के बीच इंजिनिअरिंग वर्क्स व स्टील ट्यूब कार्पोरेशन कंपनी से माल लेते वक्त परस्पर उसके दाम बढाकर कंपनी को नुकसान पहुंचाया। इस माल को कंपनी में न लाते हुए उसकी परस्पर बिक्री भी कर दी। इसके लिए कंपनी की नौकरी छोड़कर गये कर्मचारियों की आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल कर कम्प्यूटर में माल की फर्जी एंट्री की। इस तरह से अभिजीत पर कंपनी को दो करोड़ 24 लाख 53 हजार 973 रुपये का नुकसान पहुंचाया।