कश्मीर, लद्दाख में शीतलहर का प्रकोप फिर शुरू

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में एक दिन की राहत के बाद, सोमवार को भीषण शीतलहर का प्रकोप फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि पहलगाम में शून्य से 5.5 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

कश्मीर घाटी इन दिनों 40 दिनों की भीषण सर्दी के दौर से गुजर रही है, जिसे ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जाना जाता है। यह हर साल 21 दिसंबर से शुरू होती है और 30 जनवरी को समाप्त होती है। लेह का न्यूनतम तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे और कारगिल का शून्य से 17.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, कटरा का 6 डिग्री, बटोट का 1.5 डिग्री, बनिहाल का शून्य से 1.5 डिग्री नीचे और भदरवाह का शून्य से 0.2 डिग्री कम दर्ज किया गया।