शीतलहर का प्रकोप : दिल्ली में पारा 2 डिग्री, यूपी में 57 लोगों की मौत, 6 राज्यों में रेड अलर्ट जारी 

 

नई दिल्ली, 29 दिसंबर 

इस बार देश के कई बड़े राज्यों के साथ कई बड़े शहर जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में है. शनिवार को दिल्ली-;एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर लद्दाख की द्रास घाटी और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ज़ोरदार ठंड और शीतलहर है.
दिल्ली के सराय खान में सुबह का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. यूपी के कानपुर में दो डिग्री और लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास में पारा -28. 6 डिग्री सेल्सियस तक चला गया.
छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में रेड अलर्ट जारीय किया गया है. शिमला में नुमतम तापमान 4 डिग्री रहा. पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी की वजह से ठंड में तेज़ी आई है. रनवे दृश्यता रेंज 50 से 175 मीटर के बीच रही है.  रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से नई दिल्ली पूर्व एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनों दो से पांच घंटे की देरी से चली.
दिल्ली : शीतलहर का बना रिकॉर्ड 
दिल्ली में शनिवार को लगातार 15वे दिन सबसे अधिक ठंड रहा।  1997 में आखिरी बार यहां इसी तरह  का ठंड पड़ा था.
राजस्थान: सीकर में पार माइनस में
राजस्थान के  सीकर में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. जयपुर का तापमान 4 डिग्री तक चला गया था. जयपुर के जोबनेर में -1 डिग्री तापमान रहा.
उत्तर प्रदेश में इस ठंड से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां न्यूनतम तापमान अलीगढ में 1. 8 डिग्री सेल्सियस रहा. बरेली में 3.1, झांसी में 2. 3, कानपूर में 2 और  लखनऊ में 3. 5 डिग्री सेल्सियस रही.
बर्फीली हवाओं की वजह से मरने लगी चिड़िया 
इस शीतलहर ने अब पक्षियों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. उन इलाको में पक्षियां ज्यादा मर रही है जहां पेड़ कम है. लगातार पक्षियों के मारे जाने की खबर आ रही है.
बिहार : पटना समेत 38 जिलों में येलो अलर्ट 
मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 38 जिलों में शनिवार की शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट व रविवार को येलो अलर्ट जारी किया। पटना का न्यूनतम तापमान 4. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा और पंजाब : हिसार में 0. 2 दिग्रस और भटिंडा में 2. 3 डिग्री तापमान 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब-हरियाणा में शीतलहर के 31 दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है. हरियाणा के हिसार में पारा 0. 2 डिग्री और नारनौल में 0. 5 डिग्री दर्ज किया गया.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख: पाइपों में जमा पानी 
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. श्रीनगर में -5. 8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यहां कई इलाको में पानी के पाइप लाइन में बर्फ जम गया है. नए साल में बारिश की आशंका है.