दिल्ली में सर्द सुबह, घना कोहरा, 27 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह सर्द रही और यहां घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि पालम पर सुबह 7.30 बजे दृश्यता शून्य रही। राजधानी में सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 100 फीसदी रही।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली के कुछ हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहा। दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।” हालांकि, बीते 24 घंटों में बारिश नहीं हुई है। लेकिन, आईएमडी ने मंगलवार से गुरुवार तक आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है।

कम दृश्यता की वजह से दिल्ली की ओर आने वाली 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 19.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।