कॅपजेमिनी व पीसीसीओइ के बीच सामंजस्य करार

पिंपरी। संवाददाता – उद्योग क्षेत्र को तकनीकी कुशल मनुष्यबल उपलब्ध हो और इस मनुष्यबल को सक्षम रोजगार मिले इसके लिए उद्योगक्षेत्र व शैक्षिक संस्थानों के बीच समन्वय होना जरूरी है। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को परिपूर्ण शिक्षा हासिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जे की कंपनी से अनुभव मिले, इस उद्देश्य से आईटी क्षेत्र की अग्रणीअंतरराष्ट्रीय कंपनी कॅपजेमिनी व इंजीनियरिंग शिक्षा क्षेत्र ने नामी पीसीसीओई के बीच सामंजस्य करार किया गया।
इस मौके पर कॅपजेमिनी कंपनी के विवेक जैन, कमलेश देकाते, जगदीश कुंचम, पुनीत कुमरा, नीरज कापरे, रश्मी बापट, पीसीईटी (पिंपरी चिंचवड एजुकेशन ट्रस्ट) के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्षा पद्माताई भोसले, सचिव वी एस. कालभोर, कोषाध्यक्ष एस डी गराडे, विश्वस्त व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील, भाईजान काझी, पीसीईटी के निदेशक डॉ. गिरीश देसाई, प्रा. डॉ. एन. बी. चोपडे, अधिष्ठाता डॉ. संजय लकडे आदि उपस्थित थे। इस करार से इलेक्ट्रॉनिक्स टेलीकम्युनिकेशन की  उपयुक्त तकनीक का भविष्य के बड़े पैमाने पर इंजीनियरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह विश्वास कॅपजेमिनी कंपनी के उपाध्यक्ष प्रसाद शेटे ने जताया।