कोयला घोटाला….पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में ईडी की छापेमारी, सियासी पारा और चढ़ा

कोलकाता . ऑनलाइन टीम : कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बंगाल के कई इलाकों में छापेमारी की है। अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है। उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक साथ करीब 12 जगहों पर छापा मारा गया है। किन-किन लोगों के यहां पर छापा पड़ा है, इसकी डिटेल्स अभी तक नहीं आ पाई है। इस छापेमारी को लेकर वहां की राजनीति फिर गर्मा गई है। तृणमूल कांग्रेस इसे परेशान करने की साजिश बता रही है।

ईडी के अधिकारी हुगली में बिजनेसमैन गणेश बगारिया और सिंह भाइयों के घर पर छापेमारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बगादिया और नीरज सिंह अनूप माझी उर्फ लाल के करीबी हैं, जोकि पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड है और विनय मिश्रा का करीबी है। ईडी के अधिकारी हुगली के अलावा, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दमान जैसे शहरों में छापेमारी कर रहे हैं।

याद रहे, पश्चिम बंगाल में अभी दो महीने पहले ही कोयला घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कोलकाता समेत 30 ठिकानों पर छापा मारा था। उस दौरान ये छापे बड़े रसूखदार लोगों के ठिकाने पर पड़े थे। उस दौरान जिन परिसरों में छापे मारे गए उनमें आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, बर्दवान, बिशनपुर और दक्षिण 24 परगना स्थित घर और दफ्तर भी शामिल थे। पिछले साल के अंतिम दिन कोयला घोटाले के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में कारोबारी और युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के तीन आवासों पर भी छापे मारे थे।

आरोप लगाया गया है कि अवैध रूप से खनन किए गए कोयले, जिसकी कीमत कई हजार करोड़ रुपये है, को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों से चलाए गए एक रैकेट द्वारा कई वर्षों तक ब्लैक मार्केट में बेचा गया है। इस मामले में, दिसंबर के शुरुआती हफ्तों में सीबीआई ने कोलकाता के सीए गणेश बगारिया के दफ्तर में भी छापा मारा था।