तलेगांव स्टेशन पर कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगे

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – रेल प्रशासन ने तलेगांव स्टेशन पर भी नई तकनीकी विशेषताओं से युक्त कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए हैं। इनके लग जाने से यात्रियों को अपने कोच की स्थिति पता करने में सुविधा होगी।

उल्लेखनीय है कि अब तक पुणे मंडल के पुणे, शिवाजीनगर,खडकी,पिंपरी, देहुरोड, चिंचवड, कोल्हापुर, मिरज, सांगली स्टेशनों पर भी इस तरह के कोच गाईडेंस बोर्ड की सुविधा यात्रियों के लिये उपलब्ध की जा चुकी है जिससे यात्रियों को कोच की स्थिति पता करने में काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा सातारा, कराड तथा किर्लोस्करवाडी स्टेशनों पर इस तरह के कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य प्रगति पर है।