सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- हमें हिंदुत्व सिखाने की आपमें योग्यता नहीं

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से शिवसेना बनाम बीजेपी शुरू है। दोनों नेताओं एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे है। अब सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल महाराष्ट्र के बजट अधिवेशन के तीसरे दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर बोले। ठाकरे ने कहा कि भाजपा उन्हें हिंदुत्व ना सिखाए। इतनी योग्यता उनमें नहीं है कि हमें उनसे हिंदुत्व सीखने की जरूरत है।

उन्होंने याद दिलाया कि जब बाबरी मस्जिद गिरी थी तब सब भाग गए थे। तब बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि अगर इस घटना में शिवसैनिक शामिल हैं तो उन्हें इसका अभिमान है। हिंदुत्व तब कहां गया था जब जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी? ठाकरे ने मोटेरा स्टेडियम के नाम बदलने पर भी भाजपा को घेरा।

कहा हम अब क्रिकेट मैच नहीं हारेंगे क्योंकि स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम जहां छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जबकि भाजपा ने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया।