CM Uddhav Thackeray Palghar Tour Cancelled | खराब मौसम के चलते CM ठाकरे का पालघर दौरा रद्द

मुंबई – CM Uddhav Thackeray Palghar Tour Cancelled | मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के दौरे पर खराब मौसम का असर पड़ा है। दरअसल मुंबई (mumbai) , ठाणे (thane) और पालघर (palghar) जिलों में कल से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी आज मुंबई और उसके आसपास मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। मुख्यमंत्री आज पालघर जिला अधिकारी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पालघर के दौरे (CM Uddhav Thackeray Palghar Tour Cancelled) पर थे। लेकिन, ख़राब मौसम के चलते सीएम का पालघर दौरा रद्द करना पड़ा।

दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पालघर जिला अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन करना था। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री एकनाथ शिंदे को कार्यक्रम में मौजूद रहना था। कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हेलीकॉप्टर से पालघर पहुंचना था। हालांकि, खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया है।

इसलिए, अब पालघर जिला अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा वर्षा के आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। उद्घाटन समारोह दोपहर 12.30 बजे निर्धारित समय के अनुसार होगा।

मूसलाधार बारिश की चेतावनी –
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भी ज्यादातर जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश के आसार हैं।

Pune Crime | पुणे के कोरेगांव पार्क में नौकरी देने का लालच देकर नागरिक से 11 लाख की धोखाधड़ी, एक पर FIR 

 बैंक सहित रेलवे, एम्युनेशन फैक्ट्री में लड़कों को जॉब लगाने का लालच देकर एक नागरिक के साथ लाखों रुपए की ठगी (Fraud) करने की घटना  पुणे (Pune Crime) से सामने आई है।  यह घटना पुणे (Pune Crime) में फरवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच कोरेगांव पार्क (Koregaon Park) में घटी।  इस मामले में एक सीनियर सिटीज़न (senior citizen) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन (Koregaon Park Police Station) में केस दर्ज कराया है।