CM Uddhav Thackeray | ‘मुख्यमंत्री मंत्रालय जाएं इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर करें या फिर आंदोलन करें’

मुंबई (Mumbai News) : CM Uddhav Thackeray | कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी दी गई है। इसलिए मुंबई के लोकल (Mumbai Local) में आम लोगों को सफर करने पर पाबंदी थी। हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने जनता को राहत देते हुए 15 अगस्त से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल में प्रवेश करने की अनुमति दी है। इस पर अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया हौ। भाजपा (BJP) के बाद अब मनसे ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्रालय (Ministry) में बैठकर लोगों की समस्या आने वाले 15 अगस्त से हल करेंगे, इसके लिए याचिका दें या आंदोलन करें।

 

कोरोना के नए मरीज का ग्राफ कम होने के बाद आम जनता के लिए लोकल शुरू करें, इसके लिए लगातार सरकार से मांग की जा रही थी। भाजपा के साथ अन्य पार्टी, संगठन ने आंदोलन किया। अंतत: वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए 15 अगस्त के बाद ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अब मनसे नेता संदीप देशपांडे (MNS leader Sandeep Deshpande) ने मुख्यमंत्री उद्धव (CM Uddhav Thackeray) ठाकरे पर निशाना साधा है।

 

कोर्ट में याचिका दें या आंदोलन करें (CM Uddhav Thackeray)

 

आंदोलन, याचिका, पत्र, आग्रह, धमकी, धरना आदि अनेक उपाय इन माध्यम से लोकल 15 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की। वैसे आपको अभिनंदन। अब आप मंत्रालय में बैठ कर लोगों की समस्या 15 अगस्त से हल करेंगे इसके लिए याचिका करें या आंदोलन? यह भी बता दें, ऐसा तंज संदीप देशपांडे ने कसा।

 

इस बीच कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यदा कदा ही मंत्रालय गए होंगे। इस पर विपक्षी ने निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री घर से बाहर क्यों नहीं निकलते हैं, यह सवाल विपक्षी पूछ रहे हैं। कहा जा रहा है उसी मुद्दे को पकड़कर देशपांडे ने अपने ट्वीट में मंत्रालय (Ministry) का उल्लेख किया है।

 

 

Pune News | ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज करानेवाले 2 वर्ष 2 महीने के बच्चे शिवांश को अजित पवार ने दी शुभकामनाएं

Delta Plus Variants | बीड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का फैलाव; राज्य में डेल्टा के मरीजों में वृद्धि