CM Uddhav Thackeray | अनुशासन का पालन कर कोरोना मुक्त होने की मुख्यमंत्री ठाकरे की अपील; ऑक्सीजन की कमी होने पर न चाहते हुए भी लॉकडाउन 

मुंबई (Mumbai News), 16 अगस्त : CM Uddhav Thackeray | कोरोना की वजह से एक नया अनुभव हम सभी को हुआ है।  फ़िलहाल अधिकांश प्रतिबंधों (restriction) को शिथिल कर दिया गया है। इसके बावजूद संकट खत्म नहीं हुआ है।  ऑक्सीजन की सप्लाई (oxygen supply) तय कर हम प्रतिबंधों को शिथिल कर रहे है।  ऑक्सीजन की सप्लाई कम होने का ध्यान आने पर उस वक़्त हमें न चाहते हुए भी लॉकडाउन (Lockdown) लगाना होगा।  यह स्पष्ट चेतावनी देते हुए लोगों से संयम और अनुशासन का पालन करते हुए देश, राज्य को कोरोना मुक्त (Corona Free) करने की अपील राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने की है।

 

स्वतंत्रता के 75वे स्थापना दिवस के मौके पर मंत्रालय (Ministry) में ध्वजारोहण के मौके पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे।  भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष की उन्होंने सबको शुभकामना दी।  साथ ही स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  इस मौके पर मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court) के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता (Dipankar Dutta), गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल, महापौर किशोरी पेड़णेकर, मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे, राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, मुख्य राज्यशिष्टाचार अधिकारी मनीषा म्हैसकर, पुलिस महासंचालक संजय पांडे, मुंबई पुलिस कमिशर हेमंत नगराले आदि उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता का इतिहास आंखों के सामने रखकर स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाने को महत्व  नहीं, इस स्वतंत्रता के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।  इसमें कई लोग शहीद हो गए।  इन सभी दवारा दी गई स्वतंत्रता की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।  स्वतंत्रता के के मूल्यों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।  हमें स्वतंत्रता ऐसे ही नहीं मिली है।  कई लोगों के संघर्ष और अपने संकल्प के साथ खड़े रहने की वजह से मिली है।  पिछले डेढ़ साल से कोरोना संकट का अनुभव कर रहे है।  इसलिए अपने देश, राज्य को कोरोना से मुक्त करने और आगे स्वतंत्रता दिवस खुले रूप में मनाने का निश्चय करे।

राज्य में राष्ट्रपति पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों और अन्य पुरस्कार विजेताओं के नाम का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री (CM Uddhav Thackeray) ने अपने भाषण में प्रशंसा और अभिनंदन किया। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित कोरोना योद्धाओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

इसके बाद मुख्यमंत्री सहित  सभी मान्यवरों ने  छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और राजमाता जिजाऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया।

 

 

 

Mumbai Unlock Guidelines | मुंबईकरों को राहत; आज से लोगों के लिए मैदान, पार्क, चौपाटी शुरू

Coronavirus News | महाराष्ट्र की चिंता बढ़ी; डेल्टाप्लस के तीन अलग-अलग वायरस मिलने से खतरा बढ़ा