WB में ‘CM – राज्यपाल’ विवाद! ममता बनर्जी ने कहा ‘तू चीज़ बडी है मस्त-मस्त’ VIDEO

समाचार ऑनलाइन– पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्यपाल धनखड़ ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. धनखड़ ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए  ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट किया कि, मुख्यमंत्री ने मुझसे कथित रूप से कहा था कि, ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’. इस ट्वीट में उन्होंने एक बंगाली अखबार का जिक्र किया है. इस अखबार में, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का नाम लिए बिना ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ कहा है. बता दें कि साल 1994 में रिलीज हुई प्रसिद्ध फिल्म ‘मोहरा’ का गीत है.

संविधान दिवस पर भी बातचीत नहीं

राज्यपाल धनखड़ ने बुधवार दोपहर को अपने ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात कर रही थीं. धनखड़ ने कहा कि, “मैंने सम्मान बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, चाहें वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों न हो, मैं उनका व्यक्तिगत सम्मान करता हूं.”

बता दें कि इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यकम के दौरान ममता और राज्यपाल ने एक-दूसरे से किसी तरह की बातचीत नहीं की.

मुझे नहीं लगा कि जवाब देना सही था – राज्यपाल

राज्यपाल ने ट्वीट में लिखा कि, यह खबर 27 नवंबर को एक अखबार में प्रकाशित हुई थी। इसमें विधानसभा में संविधान दिवस का उल्लेख किया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें मेरे लिए, ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने का इस्तेमाल किया था, लेकिन मैंने इसका जवाब देना सही नहीं समझा क्योंकि मैं उनके पद का सम्मान करता हूं.

ममता-धनखड़ का विवाद है लंबा –

ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के बीच चल रहा विवाद काफी पुराना हो गया है. ममता ने राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा था कि, मैंने कभी राज्यपाल से कोई बहस नहीं की, लेकिन उन्होंने ऐसी स्थिति पैदा की है. यहां तक कि, पीएम मोदी ने भी कभी उनके जैसा बर्ताव नहीं किया.

बता दें कि एक बार राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद के एक कॉलेज के कार्यक्रम में जाने के लिए एक हेलीकाप्टर की मांग की थी. लेकिन ममता बनर्जी ने इससे मना कर दिया. नतीजतन राज्यपाल को लगभग 300  किलोमीटर तक की दूरी सड़क मार्ग से पूरी करनी पड़ी थी.

visit : punesamachar.com