उत्तराखंड में बादल फटने से हाहाकार, 17 लोगों की मौत 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में हाहाकार मचा हुआ है. जबकि हिमाचल प्रदेश में 70 वर्षों में सबसे अधिक गंभीर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मोरी तालुका में बादल फटने से 17 लोगों की  मौत हो गई है. जबकि हिमाचल के मनाली और कुल्लू के बीच हाई-वे को भारी नुकसान पहुंचा है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बदल फटा है. दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से करीब 39 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग लापता है.
17 लोगों की मौत हुई है 
उत्तराखंड के 8 जिले  मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित हुए है.  यहां के मोरी क्षेत्र में आकारकोट में जोरदार बारिश होने के साथ बादल फटा है।  इसमें 17 लोगों की मौत हो गई. यहां बचाव कार्य के लिए दो हेलीकाप्टर भेजा गया है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है.
आज भी जोरदार बारिश की संभावना 
खसर बारिश के कारण उत्तरकाशी , लामबगड़, बागेश्वर, चमोली और टिहरी में स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए है. अब तक 170 लोगों को वन विश्राम गृह में भेजा गया गया है. आज भी यह जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है.
8. 72 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया  
इन राज्यों में बारिश का असर राजधानी दिल्ली में पड़ने की संभावना है. यमुना नदी की जल स्तर बढ़ने से हरियाणा की हथिनीकुंड बैराज से 8. 72 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।