पतंजलि के फ़ूड पार्क का रास्ता साफ़, 85 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पतंजलि के फ़ूड पार्क का रास्ता साफ़ हो गया है। पतंजलि के नाम 282 एकड़ की लीज डीड हो गई है। शीघ्र ही निर्माण पूरा कर उत्पादन शुरू करने की योजना है। पतंजलि आयुर्वेद व फ़ूड पार्क में करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक पतंजलि को सेक्टर 24 व 24ए में कुल 430 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी, जिसमे से पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर 130 एकड़ जमीन की लीज डीड पहले हो चुकी है। 300 एकड़ जमीन और देनी थी, जिसमें से 282 एकड़ जमीन की उपलब्धता थी, जो अब दी गई है। पतंजलि इसमें फ़ूड पार्क बनाएगा। फ़ूड पार्क पर केंद्र से प्रस्तावित योजना के तहत छूट मिल गई है। पतंजलि ने आयुर्वेद व फ़ूड पार्क में करीब 10 हजार करोड़ के निवेश का प्लान दिया है।

इससे 10 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष व 75 हजार को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
बता दें कि इस फ़ूड पार्क को लेकर कई बार विवाद हुए। एक तरफ निर्माण के लिए पेड़ काटने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया, तो दूसरी तरफ फ़ूड पार्क पर अपेक्षित छूट न मिलने से फ़ूड पार्क को रद्द करने पर भी विचार होने लगा था।  हलांकि, राज्य सरकार से आश्वासन के बाद रद्द नहीं किया गया।

छह माह में काम शुरू करेगी वीवो
प्रमुख मोबाइल कंपनी वीवो ने अप्रैल से पहले चरण का उत्पादन शुरू करने की बात कही है। कंपनी ने यहां 4 कंपोनेंट बनाने वाली इकाइयां लगाने की जानकारी दी है। शनिवार को कंपनी ने 170 एकड़ जमीन सेक्टर-24 में खरीद ली है। इसके एवज में 30 फीसदी रकम जमा कर दी है। पूरा लीज रेंट भी जमा कर दिया है। बाकी पैसे किस्तों में जमा करेगी। कंपनी ने 4200 करोड़ रूपये का निवेश और 10 हजार लोगों को रोजगार देने की बात कही है।
निवेश समित से 7722 करोड़ के निवेश
इसी साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित निवेश समिट  से यमुना प्राधिकरण को करीब 7722 करोड़ रूपये का निवेश मिला है। इस समित में शामिल कुल 14 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमे बॉडी केयर, बीकानेर, रैमसंस आदि शामिल है। इनके अलावा 118 छोटी कंपनियां भी यीडा में निवेश को तैयार है। इन सभी कंपनियों से करीब 35 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। हालांकि, निवेश समिट  से यीडा को 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य था।