दसवीं, बारहवीं की क्लास 23 नवंबर से शुरू होगी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

मुंबई, 7 नवंबर  दिवाली के बाद 16 नवंबर से देश भर में कॉलेज और शिक्षण संस्थाएं प्रत्यक्ष रूप से शुरू करने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी ) दवारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब 23 नवंबर से राज्य की स्कूल शुरू करने के  विचार की जानकारी स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी है।

राज्य में कोरोना का मामला कम होने के बाद परिवहन, यात्रा व्यवस्था, नाट्यगृह, सिनेमागृह, बाज़ार खुल गए है।   माध्यमिक स्कूल के नवमी से बारहवीं, इसमें प्राथमिक रूप से दसवीं, बारहवीं के क्लास शुरू करने का विचार होने की जानकारी शिक्षामंत्री ने दी । फ़िलहाल स्कूल बंद है फिर भी ऑनलाइन क्लास चल रहा है। राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करके 23 नवंबर से स्कूल शुरू करने के संदर्भ में गाइडलाइन तैयार किया गया है।  इसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है । राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री की अंतिम मंजूरी के बाद स्कूल शुरू किया जाएगा।  यह जानकारी शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के  टाइम टेबल के संदर्भ में विधार्थियों के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए  परीक्षा की घोषणा की  है।
कोरोना संक्रमण न हो इसलिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल शुरू करने का प्रयास है।  इस संदर्भ में अभिभावकों की परमिशन लेकर और स्वास्थ्य के उपाय करके स्कूल का कामकाज किया जाएगा।
दिवाली की छुट्टी अब 14 दिन मिलेगी 
दिवाली की छुट्टी 5 दिन से बढाकर स्कूली शिक्षा विभाग ने 14 दिन कर दिया है।  इसलिए विधार्थियों की ऑनलाइन पढाई को अब 14 दिन का ब्रेक मिलेगा।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के इस निर्णय का शिक्षकों, अभिभावकों और विधार्थियों ने स्वागत किया है।  5 नवंबर 2020 के सर्कुलर के अनुसार 12 से 16 नवंबर तक छुट्टी  दी गई थी।  लेकिन विधार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों दवारा नाराजगी व्यक्त करने के बाद अब इसके बदलाव करते हुए वर्षा गायकवाड़ ने 7 से 20 नवंबर तक यानी 14 दिन की छुट्टी घोषित की गई है।