शहर को 15 दिन में कचरे से मुक्त करें अधिकारी 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बेस्ट सिटी के रूप में सम्मानित पिंपरी-चिंचवड़ का स्वच्छता को लेकर 52वें क्रमांक तक फिसल जाना गंभीर बात है। शहर में सर्वत्र कचरे का साम्राज्य हो गया है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह बात सभी समझदार नागरिक जानते हैं। सत्ताधारी मनमानी कर रहे हैं।फ यह आरोप लगाते हुए एनसीपी के नेता पार्थ पवार ने मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर से 15 दिनों में शहर को कचरामुक्त करने की मांग की।

पार्थ पवार ने सोमवार को मनपा आयुक्त हर्डिकर से मुलाकात की व 15 दिनों में कचरे की समस्या हल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में शहर कचरे व बदबू से मुक्त होना चाहिए। मनपा के आठों क्षेत्रीय कार्यालय क्षेत्रों में प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए। कचरे के संकलन हेतु खरीदी गई नई गाड़ियों की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से महिलाओं को उनमें कचरा डालने में परेशानी होती है। इन गाड़ियों की ऊंचाई कम करें तथा सभी कचरा गाड़ियों में एक-एक हेल्पर नियुक्त करें। प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, नगरसेवक नाना काटे, राजू मिसाल, प्रवक्ता फजल शेख, नगरसेविका उषा वाघेरे, निकिता कदम, पूर्व नगरसेवक गणेश भोंडवे, शेखर ओव्हाल एवं युवक अध्यक्ष विशाल वाकड़कर उपस्थित थे।