21 मौतों के बाद प्रभारी सिटी इंजीनियर का फरमान, जाने क्या

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे में गुणवत्तायुक्त कंस्ट्रक्शन व बुनियादी सुविधाओं के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) पुणे सेंटर द्वारा वार्षिक वेल बिल्ट स्ट्रक्चर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. रेसीडेंसी क्लब में आयोजित विशेष समारोह में इस काम्पीटिशन का उद्घाटन किया गया.

20 दिसंबर 2019 को पुरस्कृत किया जायेगा

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बेहतरीन कंस्ट्रक्शन व इंफ्रास्ट्रक्चर को परखकर अनुभवी परीक्षक मंडल द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स का चयन किया जायेगा तथा 20 दिसंबर 2019 को होटल ग्रैंड शेरटन में आयोजित किये जाने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. इसके उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पिंपरी मनपा के सिटी इंजीनियर राजन पाटिल, बीएआई पुणे सेंटर के अध्यक्ष मनोज देशमुख, उपाध्यक्ष अशोक अटकेकर, सचिव संजय आपटे, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्गे, बी.जी. शिर्के कंस्ट्रक्शन के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी आर.बी. सूर्यवंशी, कर्नल एस.एम. अड़सर, डब्ल्यूबीएससी के समन्वयक नंदकुमार जेठानी आदि उपस्थित थे. बी.जी.शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्रा.लि. इस उपक्रम के मुख्य प्रायोजक हैं.

साइट से दूर सुरक्षित जगह पर लेबर कैंप होते हैं

इस अवसर पर राजन पाटिल ने कहा कि पाश्चात्य व खाड़ी देशों में कंस्ट्रक्शन साइट से दूर सुरक्षित जगह पर लेबर कैंप होते हैं, लेकिन अपने यहां साइट पर ही उनके रहने का ठिकाना बनाया जाता है. इससे हादसों में बेकसूर लोगों की जान जाती है. बिल्डरों को इस बारे में सोचना चाहिए तथा बीएआई को इस संबंध में प्रयास करने चाहिए. मनोज देशमुख ने प्रस्ताविक भाषण दिया.

इस दौरान सतीश भुजबल, नंदकुमार जेठानी, रत्नरूप प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. के जगन्नाथ जाधव, भाटे एंड राजे कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के जयदीप राजे, आर.बी. सूर्यवंशी व कर्नल एस.एम. अड़सर ने भी अपने विचार व्यक्त किये. महेश मिरानी ने कार्यक्रम का सूत्र-संचालन किया, जबकि संजय आपटे ने धन्यवाद ज्ञापित किया.