हिंसा के साथ धूमिल हुई क्रिसमस की खुशी

 

लखनऊ, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| क्रिसमस का त्यौहार दस्तक देने ही वाला है, लेकिन धुंध और कोहरे, सर्द हवाओं और चारों ओर हो रही हिंसा के बीच माहौल कुछ गंभीर बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में फैली हिंसा जिसका प्रभाव राज्य की राजधानी लखनऊ में भी देखा गया और इन सबसे त्यौहार को खुशी से मनाने की मानसिकता ही बरकरार नहीं रही है। कई जगहों में इंटरनेट की सेवा ठप्प है जिसने आज डिजिटल के इस युग में लोगों को लकवाग्रस्त बना दिया है।

एक स्कूल टीचर मालिनी डिसूजा ने कहा, “चूंकि अधिकतर मार्केट बंद हैं और ऐसे में इंटरनेट न होने की वजह से मैं ऑनलाइन भी किराने का सामान नहीं मंगा सकती। क्रिसमस पर कुछ मेहमान आने वाले हैं और मेरी नौकरानी जो पुराने शहर के किसी इलाके में रहती है, वह गुरुवार से काम पर ही नहीं आ रही है और ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है।”

इंटरनेट न होने के कारण राज्य की राजधानी में मौजूद कई पेट्रोल पंप भुगतान के लिए कार्ड स्वीकार नहीं रहे हैं और तो और कुछ एटीएम भी काम करने की स्थिति में नहीं हैं।

ऐप पर आधारित कैब भी सड़कों से गायब हैं, चूंकि इंटरनेट बंद है और इस सेवा के ठप्प रहने से फूड डिलीवरी ऐप्स भी बुरी तरह से प्रभावित है।

क्रिसमस और नए साल के लिए दुकानों, बाजारों और शॉपिंग मॉल्स को भी खूब सजाया गया है, लेकिन इसके बावजूद इनमें रौनक नहीं है।

प्लस मॉल में एक दुकान के मालिक ने कहा, “लोग खरीददारी करने आ ही नहीं रहे हैं क्योंकि उनके पास नगद पैसे की कमी है और ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली भी काम नहीं कर रही है। इंटरनेट को बंद हुए आज तीन दिन हो गए हैं, हमें नहीं पता कि ऐसा कब तक बरकरार रहेगा।”

रेनबो बेकर्स के साहिल खन्ना ने कहा, “अधिकांश बेकर्स और कन्फेक्शनर्स मुस्लिम हैं, जो पुराने शहर इलाके में रहते हैं। वे गुरुवार से काम पर नहीं आ रहे हैं और ऐसे में हमें नहीं पता कि हम ऑडर्स का क्या करें। हम समय पर ऑर्डर न देने के बारे में ग्राहकों को सूचित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

फिल्में जहां हॉलीडे सीजन में धमाल मचाती हैं, वह भी इस स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ की ओपेनिंग लखनऊ में अप्रत्याशित रूप से बेहद खराब रही। शनिवार को शहर के एक बड़े मल्टीप्लेक्स में आयोजित मॉर्निग शो में केवल पांच लोग ही इस फिल्म को देखने के लिए आए थे।