Christmas Festival | क्रिसमस के लिए राज्य सरकार की नियमावली जारी; जानें क्या है नया नियम

मुंबई : Christmas Festival | कोरोना की दोनों लहर ने लोगों को परेशान कर दिया था। उसके बाद माहौल थोड़ा सा नॉर्मल हुआ। इस बार फिर से कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (omicron) के मरीज मिल रहे हैं। इसलिए सतर्क होकर राज्य सरकार ने कल होनेवाले क्रिसमस (Christmas Festival) के त्योहार की पृष्ठभूमि पर नई नियमावली (new rules) जारी की है। राज्य सरकार के नए नियम के अनुसार बड़े पैमाने पर इकट्ठा न होकर साधारण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई है

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण हर जगह हो गया है। इसलिए सतर्कता के रूप में राज्य सरकार ने कल होने वाले क्रिसमस फेस्टिवल के लिए नियमावली लागू की है। क्रिसमस त्योहार मनाने के लिए तय नियमों का सभी को पालन करना पडे‌गा। इसके साथ ही राज्य में सावधानी के उपाय के रूप में कुछ प्रतिबंध भी लगाने की चर्चा है। उसके साथ ही क्रिसमस त्योहार के लिए नियमावली का पालन करते हुए लोग प्रशासन को मदद करें, कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए जारी युद्ध में मदद सहयोग करने के लिए भी कहा गया है।

क्रिसमस त्योहार के लिए नियमावली

–        क्रिश्चन भाइ इस वर्ष भी साधारण तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाएं।

–        स्थानीय चर्च में आयोजित किए जानेवाले मास में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति अनिवार्य

–        किसी भी समय चर्च में भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

–        सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही चर्च में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य।

–        चर्च में आनेवाला हर व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें।

–        चर्च में प्रभु यीशु का प्रेयर गाने के लिए कम से कम गायकों का समावेश करें। उस समय अलग-अलग माइक का इस्तेमाल करें।

–        चर्च के बाहर दुकान, स्टॉल लगाने पर पाबंदी।

–        किसी भी प्रकार की भीड़ को आकर्षित करनेवाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा पर रोक।

–        पटाखे की आतिशबाजी न की जाए।