पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर क्रिस गेल का बड़ा बयान, सुरक्षा को लेकर कह दी ये बात

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर वेस्टइंडीज़ के स्टार खिलाडी क्रिस गेल ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल एक सवाल पर गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान बताया कि ‘पाकिस्तान इस समय दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। वे कहते हैं कि आपको राष्ट्राध्यक्ष जैसी कड़ी सुरक्षा मिलेगी जिसेस आप सुरक्षित हाथों में हैं। मेरा मतलब है कि आप बांग्लादेश में भी सुरक्षित हो।

दरअसल पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से दुनियाभर की टीमों ने क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का बहिष्कार किया। इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई को अपना घरेलू मैदान बना लिया और अपनी मेजबानी में वहीं मैच आयोजित करने लगा। चार दिवसीय टेस्ट पर गेल ने कहा कि ‘चार दिवसीय टेस्ट के आईसीसी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब पांच दिनों का टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है।