समापन मुकाबला खेलने को नहीं मिला तो क्रिस गेल पर पागलपन सवार हुआ 

 

किंग्स्टन : समाचार ऑनलाईन –  भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे क्रिकेट मुकाबले में घर के मैदान पर आखिरी मुकाबला खेल रहे क्रिस गेल का सपना अधूरा रह गया. भारत के खिलाफ दूसरा मैच के लिए घोषित की गई टीम में वेस्ट इंडीज ने गेल को जगह नहीं दी है. ऐसे में गेल घर के मैदान पर समापन मैच नहीं खेल पायंगे। टीम में जगह नहीं मिलने से गेल ने कीचड़ स्नान लिया। शुक्रवार को इसका फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। गेल का यह फोटो देखकर ये आप सोच सकते है कि  आखिर गेल को क्या हुआ है?

103 मैचों में उन्होंने 42+ के औसत से 7214 रन बनाये है 
मार्च 2000 में गेल ने पहला मैच खेला था. इसके बाद 103 मैचों में उन्होंने 42+ के औसत से 7214 रन बनाये थे. लेकिन 2014 के बाद इंडीज की तरफ से मैच नहीं खेल पाए. बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में उन्होंने आखिरी मुकाबला खेला था.
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद उन्होंने सन्यास की घोषणा की थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा जाहिर की थी. भारत को वन डे सीरीज में जीत मिली।
सीमित ओवरों के मैच में उपलब्ध रहेंगे 
इसके बाद एक बार फिर सन्यास की खबरों से इंकार किया और सीमित ओवरों के मैच में उपलब्ध रहने की बात कही.
भारत के खिलाफ सीरीज में गेल के अंतिम मुकाबले में खेलने की संभावना थी. उन्होंने दूसरे मैच को लेकर कई प्लान घोषित किये थे.