पुलिस की सतर्कता और तत्परता से रुका बाल विवाह

पुणे। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते पुणे जिले के शिक्रापूर पुलिस स्टेशन की सीमा में तलेगांव ढमढेरे में शुरू एक बालविवाह रोकने में पुणे ग्रामीण पुलिस को सफलता मिली है। इस बारे में शिक्रापूर पुलिस स्टेशन में 7 रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुणे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनव देशमुख को मुखबिर से इस बाल विवाह के बारे में पता चला था। इसके अनुसार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रोका और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुणे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. देशमुख को मिली जानकारी के अनुसार शिक्रापूर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके मुताबिक पुलिस टीम ने तलेगांव ढमढेरे में आरोह सृष्टि भीमशेत धानोरे रोड में जाकर निरीक्षण किया तो वहां एक 17 वर्ष तीन माह और 19 दिन कि आयु की एक किशोरी का बालविवाह हो रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शादी रुकवाई और सात रिश्तेदारों के खिलाफ शिक्रापूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। बहरहाल मामले की छानबीन शुरू है।