मुख्यमंत्री के फोन का नेटवर्क गायब, अधिकारियों को थाने में बितानी पड़ी रात

रांची : समाचार ऑनलाइन – झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के गुस्से से सब परिचित हैं। सीएम साहब निर्धारित दिनों पर जनता दरबार लगाते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं। वह संबंधित क्षेत्र के डीसी, अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके लोगों की समस्याओं को सुलझाने के निर्देश भी देते हैं। इस दौरान कई बार मुख्यमंत्री को अपना आपा खोते भी देखा गया है। ताजा मामला दो बीएसएनएल अधिकारियों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, दास सोमवार की रात संताल के दौरे के लिए निकले थे। इस बीच उनके फोन से नेटवर्क गायब हो गया। इससे गुस्साए मुख्यमंत्री ने दुमका बीएसएनएल के टीडीएम पीके सिंह व जेटीओ सह एसडीई संजीव कुमार को घर से बुलाया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों बीएसएनएल अधिकारियों को रात 12 बजे से तीन बजे तक का समय थाने में ही बितानी पड़ी। हालांकि इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

सीएम रात्रि विश्राम के लिए दुमका के राजभवन में रुके हुए थे। वहां बीएसएनएल का नेटवर्क न होने के कारण उनका मोबाइल नहीं काम कर रहा था। गुस्साए सीएम ने रात में ही बीएसएनएल के दो कर्मियों को तलब कर लिया। दोनों ने सीएम के सामने इसकी सफाई भी दी, लेकिन असंतुष्ट मुख्यमंत्री ने पहले दोनों को फटकार लगाई और बाद में उन्हें जेल भेजने का निर्देश दे दिया। हालांकि, दोनों अधिकारियों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।