मुख्यमंत्री आज अयोध्या में, हनुमानगढ़ी और रामलला के करेंगे दर्शन

लखनऊ, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हनुमान जी की शरण में हैं। आज वह अयोध्या में रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे योगी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगें। पूर्वाह्न 11.25 बजे वह मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे। उनके लिए पूर्वाह्न 11.25 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक समय आरक्षित किया गया है।

अपराह्न 12.25 बजे वह दिगंबर अखाड़े पर पहुंचकर वहीं भोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1. 30 बजे हनुमान गढ़ी में दर्शन करने के बाद दो बजे वह रामलला के दर्शन करने जाएंगे। दोपहर 2.50 पर सुग्रीव किला भी जाएंगे। इसके बाद वह सरयू घाट पर पूजा करने के बाद अपराह्न 3.25 पर देवीपाटन के लिए रवाना होंगे। वहीं पर रात्रि विश्राम भी करेंगे।

गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगाई गई थी। आयोग के प्रतिबंध के बाद मुख्यमंत्री प्रचार तो नहीं कर रहे लेकिन हनुमान मंदिर में दर्शन जरूर कर रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में बजरंगबली के दर्शन करने के बाद अब वह अयोध्या जा रहे हैं।