मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तय करेंगे कि विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा : शिवसेना

मुंबई : ऑनलाइन टीम – कांग्रेस के आंतरिक विवाद के कारण महाविकास आघाडी में तनाव बढ़ गया है। एक तरफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नेताओं की लॉबी शुरू हो गयी है। वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया है। पटोले के इस्तीफे से महाविकास आघाडी में तनाव बढ़ गया है। इस बात से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नाराज है, ऐसा कहा जा रहा है। इसके अलावा, शरद पवार द्वारा दिए गए बयान से गठबंधन में अविश्वास बढ़ने की संभावना है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नाना पटोले इच्छुक है। दो दिन पहले ही नाना पटोले ने दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी। जिसके बाद गुरूवार को उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवळ को सौप दिया। अब राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उन्हें कांग्रेस द्वारा उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा, लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली हो गया है  और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए दावा किया है।

इस बीच शिवसेना मंत्री उदय सामंत ने कांग्रेस-राकांपा को अप्रत्यक्षप रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री तय करेंगे कि राज्य में कौन मंत्री होगा और विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा। जिसके बाद एक बार फिर साफ़ हो गया है कि भविष्य में इसे लेकर तीनों पार्टयों में खींचातानी हो सकती है।

भाजपा पर कही ये बात –

सामंत ने कहा कि कुछ साल पहले केंद्र सरकार यह कहते हुए सत्ता में आई कि अच्छे दिन आएंगे, हम पेट्रोल के दाम कम करेंगे, डीजल के दाम कम करेंगे, गैस सिलेंडर के दाम कम करेंगे, पिछले 7 साल से भाजपा सत्ता में आई। लेकिन दाम कम नहीं हुए। इसलिए अब शिवसेना ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना आज से केंद्र सरकार को घेरने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शिवसेना पूरे महाराष्ट्र में तेल की महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली है।