दादा के मन की बात जानने के लिए मुख्यमंत्री ठाकरे सीखेंगे नयी भाषा

मुम्बई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिती में शिवनेरी किले पर शिवजन्म समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पर उन्होने मजाकिया अंदाज में ऐसा कुछ कहा कि वहा बैठे सभी लोग पेट पकड़ कर हसने लगे। उन्होने कहा कि अजित पवार के मन की बात जानने के लिए नयी भाषा सीखनी पड़ेगी। यह सुनते ही सब हसने लगे।

छत्रपती शिवाजी को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवयोग एक नया शब्द है। इसके साथ ही यह शिव सुमन भी। ऐसा नही है कि इसे पहले देखा नहीं, लेकिन इसकी विशेषता आज समझ आयी है। यह फूल शिवनेरी में पहली बार पाया गया है, यह शिवयोग है। जिसने यह देखा उसे अलग तरह से पहचाना उसकी मैं तारीफ करता हूँ। आगे उन्होने कहा कि शिवाजी को कितनी भाषाएं आती थी, इसके बारे में अतुल जी मुझे बता रहे थे। उसमे से एक भाषा थी इंगित विद्याशास्त्र। यह भाषा दादा (अजित पवार) को आती है। अब यह भाषा मुझे सीखनी होगी तभी तो दादा के मन में क्या चल रहा है वो जान पाऊंगा। भाषा सीखता हूँ और फिर दादा मास्क लगा ले या फिर गॉगल लगा ले, फिर भी मैं बता दूंगा कि उनके मन में क्या चल रहा है। यह सुनते ही वहा मौजूद सभी लोग हसने लगे।

ठाकरे ने कहा कि कुछ बाते ऐसी होती है जिसे भाषा की जरूरत नहीं होती है। अगर कुछ करने का सोच लिया फिर बाकी सारी बाते गौण हो जाती है। उसी एक जिद के कारण हम एकत्रित हुए हैं। मैं हूँ, दादा हो या फिर सांभाजीराजे हो। हमारे मन में जो शिवप्रेम का धागा है वो महत्वपूर्ण है।