मुख्यमंत्री फडणवीस हुए महाराष्ट्र पर मेहरबान 

नासिक | समाचार ऑनलाइन

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डीज़ल के दामों में और चार रुपए की कमी लाएगी। ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक में दी। इस फैसले के बाद वाहन चालकों को थोड़ा राहत मिल सकता है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c145bff1-c876-11e8-8da9-a5c4705922d8′]

कटौती के बाद पुणे में पेट्रोल @ 86.81 रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा , वह पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के अंदर शामिल करने का प्रयास लगातार कर रहे है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डीज़ल के दामों में और चार रुपए की कमी लाएगी।  राज्य में पेट्रोल साढ़े चार रुपए और डीज़ल ढाई रुपए कम किया गया है । अभी पेट्रोल के दाम में  ग्राहकों को चार से साढ़े चार रुपए की कमी  मिल रही है।

[amazon_link asins=’B01LWXUJH7,B00NQ2RULQ,B00NXG86UE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d0e4c682-c876-11e8-8f3c-21d55bdb0e42′]

राज्य में पेट्रोल के वैट में ढाई रुपए की कमी की गयी है, लेकिन डीज़ल पर वैट में कमी नहीं की गयी है। केंद्र सरकार द्वारा एक्साईज ड्यूटी पर डेढ़ रुपए कम करने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने एक रुपए कम करने का दिलासा दिया है। जिसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए की कमी होने की आशंका है।