छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारी ने नागपुर के लॉज में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नागपुर : ऑनलाइन टीम – नागपुर में एक आत्महत्या की खबर सामने आई है। दरअसल यहां छत्तीसगढ़ के एक बड़े अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। लॉज के कमरे से अधिकारी का शव बरामद हुआ। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक का नाम राजेश श्रीवास्तव है। जानकारी के मुताबिक, राजेश श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ सरकार के कोषागार विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर बुधवार रात को ही पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने अधिकारी के कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद पुलिस ने अधिकारी के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई तो देखा कि अधिकारी राजेश श्रीवास्तव कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़े थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई जहरीला पदार्थ खाकर अधिकारी ने खुदकुशी की है।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी राजेश श्रीवास्तव नागपुर के पूजा लॉज में कमरा नंबर 104 में ठहरे हुए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या की है। फ़िलहाल फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। जांच जारी है।