Chhagan Bhujbal | छगन भुजबल की 100 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त ? 

मुंबई (Mumbai News), 25 अगस्त : ठाकरे सरकार (Thackeray Government) के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) की प्रॉपर्टी जब्त करने का दावा किया गया है।  भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि छगन भुजबल, पूर्व सांसद समीर भुजबल और पूर्व विधायक पंकज भुजबल (Pankaj Bhujbal) की 100 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी ( Benami Property) इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने जब्त कर लिया है। इस पर छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा है कि इनकम टैक्स विभाग दवारा जब्त की गई सम्पत्ति से उनका कोई संबंध नहीं है।

 

किरीट  सोमैया दवारा दी गई जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने मरीन ड्राइव (Marine Drive) के अल जबेरिया कोर्ट बिल्डिंग (Al Jabriya Court Building) की बेहिसाब सम्पत्ति को सील कर दिया है।  इस बिल्डिंग की बाजार भाव 100 करोड़ रुपए है।  जिस कंपनी ने इस बिल्डिंग को ख़रीदा था।  जांच में पता चला कि उस कंपनी को बिल्डिंग खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे।

इस बिल्डिंग मामले में छगन भुजबल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering cases) में ईडी ने पूछताछ की थी. ईडी (ED) को महाराष्ट्र सदन घोटाले (Maharashtra Sadan scam) का पैसा इस बिल्डिंग को खरीदने में इस्तेमाल किये जाने का संदेह है।  इस मामले में व्यवसायी अरशद सिद्दीकी (Arshad Siddiqui) के जरिये यह पैसा निवेश किये जाने का संदेह है।  सिद्दीकी और भुजबल के भतीजे समीर ने दिसंबर 2013 में कुवैत गए थे।  कुवैत में उन्होंने राजघराने के व्यक्ति से मुलाकात कर करार पर चर्चा किया था।

इस तरह के सबूत ईडी (ED) को मिले थे।  राजघराने ने अल जबरिया कोर्ट बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल खुद के पास रखी थी।  जबकि बिल्डिंग की अन्य फ्लैट्स किराये पर दी थी।

 

 

 

Narayan Rane | जमानत पर छूटते ही नारायण राणे का पहला Tweet, नपे-तुले शब्दों में दी प्रतिक्रिया

Pune | टनल से नए पुणे का पिलर होगा मजबूत