चेन्नइयन एफसी ने गोवा को हराया

समाचार ऑनलाइन  –  चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के पहले सेमीफाइनल के पहले लेग में शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा को 4-1 से करारी शिकस्त दी. मेजबान चेन्नइयन के लिए लुसियन गोइयन ने 54वें, अनिरुद्ध थापा ने 61वें, अली साबिया ने 77वें और लाललियांजुआला चांगते ने 79वें मिनट में गोल किया. मेहमान एफसी गोवा के लिए सेवियर गामा ने 85वें मिनट में गोल दागा।

दूसरे हाफ में चेन्नई की मजबूत शुरुआतमेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी मजबूत शुरुआत की. 50वें मिनट में उसके डिफेंडर जैरी लालरिंजुआला को येलो कार्ड दिखाया गया, जोकि इस मैच का पहला येलो कार्ड था. 54वें मिनट में चेन्नइयन ने अपना खाता खोल लिया और मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली. क्रिवेल्लारो ने बॉल को बॉक्स की ओर भेजा और गोइयन ने इसे शानदार तरीके से हेडर के जरिए नेट में डालकर चेन्नइयन के लिए गोल दाग दिया. गोइन के इस गोल ने स्टेडियम में मौजूद करीब 18000 दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया.

इसके पहले खेल के शुरुआती समय में 30वें मिनट तक गोवा के पास 67 प्रतिशत बॉल पजेशन था, लेकिन इसके बावजूद वह एक भी शॉट आन टाइगेट पर नहीं ले पा रही थी, जबकि दो बार की चैंपियन चेन्नइयन 33 प्रतिशत ही बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद दो शॉट आन टाइगेट लगा चुकी थी. हालांकि दोनों ही टीमों को अब तक सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी.पांच मिनट बाद ही गोवा खाता खोलने से कुछ मामूली अंतर से चूक गई और सेरीटन फर्नांडीज के शॉट को मेजबान टीम के गोलकीपर विशाल कैथ ने सेव कर लिया. 43वें मिनट में चेन्नइयन के लिए व्लास्किस ने फ्रीकिक पर शानदार शॉट लगाया, जोकि वाइड साइड चला गया और दोनों ही टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा.

दूसरे हाफ में चेन्नई ने किए चार गोल
इसके छह मिनट बाद ही गोवा की टीम बराबरी करने का सुनहरा मौका गंवा बैठी. लेकिन चेन्नइयन ने 61वें मिनट में एक और बेहतरीन गोल करके अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. थापा ने लालरिंजुआला के असिस्ट पर गोल करके चेन्नइयन को 2-0 से आगे कर दिया. अपनी बढ़त को दोगुना करने के बाद चेन्नइयन की टीम बेहद जोश और आक्रमण के साथ मुकाबले में नजर आने लगी. मेजबान टीम ने 69वें मिनट में वेंसपॉल की जगह जर्मन के और इसके दो मिनट बाद ही शेम्बरी की जगह थोई सिंह को मैदान पर उतारा.