एक्प्रेस-वे पर केमिकल टैंकर के खाई में गिरने से टैंकर जलकर खाक हुई 

पुणे, 19 दिसंबर : मुंबई-पुणे एक्प्रेस वे पर केमिकल लेकर जा रहे टैंकर के खाई में गिरने की घटना में ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गई. यह घटना गुरुवार की सुबह 7 बजे खोपोली के पास ढेकु गांव के पास हुई. इस घटना में किसी को शारीरिक नुकसान की खबर नहीं है.

टैंकर को ट्रेलर ने मारी टक्कर

इस घटना को लेकर महामार्ग पुलिस ने बताया कि केमिकल भरी टैंकर पुणे से मुंबई की तरफ जा रही थी. बोरघाट से गुजरते वक़्त पीछे से आई ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस घटना में टैंकर सड़क किनारे बने वेरकेडिंग के लोहे के रेलिंग को  तोड़ कर 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इसके बगल में सर्विस रोड है. उसके बगल में ही यह टैंकर दुर्घंटग्रस्त हुई.

आग बुझने का काम जारी

इस घटना के बाद केमिकल होने की वजह से आग लग गई जिसमे टैंकर जलकर खाक हो गई. इस घटा में ट्रेलर को भी आग लगने की बात कही जा रही है. खोपोली नगरपालिका की  फायर ब्रिगेड दल घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.