महाराष्ट्र के मनमाड़- मालेगांव मार्ग में केमिकल टैंकर और ट्रक की भिड़ंत, भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत 

मनमाड़, 1 जून : आयशर ट्रक और केमिकल टैंकर  के बीच हुई भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई।  यह घटना मनमाड़-मालेगांव मार्ग में घटी।  इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई।  जबकि दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मनमाड़-मालेगांव रोड में कौला के पास यह घटना घटी। केमिकल लेकर जा रही टैंकर और  आयशर ट्रक के बीच अचानक जोरदार भिड़ंत हो गई।  भिड़ंत होने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।  दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। लेकिन इस घटना में दो लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

केमिकल टैंकर पुणे से राजस्थान जा रही थी जबकि  आयशर ट्रक मनमाड़ से आ रही थी।  इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।  घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची।

दुर्घटना की वजह से मनमाड़-मालेगांव मार्ग में 3 घंटे तक ट्रैफिक ठप्प रहा।  आग बुझाने के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को सामान्य किया गया।  दोनों वाहनों में भिड़ंत के बाद केमिकल टैंकर में आग लग गई थी और कुछ ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।  इसमें  आयशर ट्रक भी चपेट में आ गया और दो लोगों की जलकर मौत हो गई।