सस्ता हो सकता है ट्रेन में सफर करना

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन
भारतीय रेलवे आई दिनों कई छोटे बड़े बदलाव कर रही है। खबरों की माने तो भारतीय रेलवे ने 40 ट्रेनों से फ्लैक्सी फेयर स्कीम को हटाने की योजना बना रही है। हाल ही में रेलवे का किराया बढ़ने से यात्रियों को दिक्कत्तों का सामना करना पड़ रहा था। राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसे ट्रेन और एयरलाइन्स के किराया में ज्यादा फर्क नहीं रह गया हैं ।  जिस कारण अब यात्री फ्लाइट्स से ज्यादा यात्रा करने लगे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद करीब 1 तिहाई ट्रेनों का किराया कम हो जाएगा।

फ्लेक्सी फेयर स्कीम में जैसे-जैसे टिकट बुक होती है उसका किराया बढ़ता जाता है। इसमें 10 फीसदी टिकट होने के बाद 10 फीसदी किराया बढ़ता है। पर स्कीम लागु होने के बाद बची हुई 102 ट्रेन के टिकट पर आखिरी समय में बुकिंग पर 50 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा। जिन ट्रैन में 60 फीसदी से कम बुकिंग होती है उन ट्रेनों में डिस्काउंट का सिस्टम लगाया जाएगा।

यह स्कीम 9 सितंबर 2018 से लागू किया जाएगा। इनमे 44 राजधानी, 46 शताब्दी और 52 दुरंतो ट्रेन शामिल है।