प्रसाद में जहर मिलाने की साजिश रचने वाले 10 आतंकवादियों के खिलाफ चागशीट दाखिल 

 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक डॉ. जाकिर नाइक के प्रभाव में आकर आतंकवादी कार्रवाई करने का आरोप झेल रहे 10 लोगों के खिलाफ एटीएस ने विशेष न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया है । मुंब्रा में मंदिर के प्रसाद में जहर मिलाने की साजिश इन आरोपियों ने की थी।  यह आरोप एटीएस ने लगाया है ।

उम्मत-ए-मोहमदीया के 10 लोगों को गिरफ्तार किया था  
एटीएस ने जनवरी में ठाणे जिले के मुंब्रा और औरंगाबाद से उम्मत-ए-मोहमदीया के 10 लोगों को गिरफ्तार किया था ।  मुंब्रा के एक टेकड़ी पर विस्फोटक और जहर तैयार करने की ट्रेनिंग इन लोगों ने ली थी ।  मुंब्रा के ऐतिहासिक मुंबरेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में घातक रसायन मिलाकर लोगों की हत्या की साजिश रचने का आरोप एटीएस ने लगाया है ।
इस्लामिक स्टेट से संबंध होने का आरोप 
आरोपियों का आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस ) से संबंध होने का भी आरोप एटीएस ने लगाया है और इनपर जाकिर नाइक के भाषण के प्रभावित होने की बात कही है । पुलिस ने जाकिर नाइक के कई फोटो और वीडियो आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला है. दायर चार्जशीट में कुछ लोगों के विदेशी आतंकियों के संपर्क में होने का भी दावा किया गया है।