भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के यूनिफॉर्म में होगा बदलाव, मांगे गए सुझाव 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – भारतीय सेना के जवानों का पोशाक और अधिक स्मार्ट और आरामदायक बनाया जायगा। आर्मी यूनिफॉर्म में किस-किस तरह का बदलाव किया जा सकता है इस संदर्भ में भारतीय सेना के मुख्यालय से सभी जवानों और अधिकारियों से अपनी राय देने के लिए कहा गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के सेना भवन से सभी 11 विभागों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है ।

यूनिफॉर्म में बदलाव के संदर्भ में चर्चा हुई

मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारतीय सेना का अधिकारियों और जवानों के यूनिफॉर्म में बदलाव के संदर्भ में चर्चा हुई है । यह यूनिफॉर्म और अधिक स्मार्ट और आरामदायक बनाने पर ज़ोर दिया जाएगा। एक अधिकारी दवारा दी गई जानकारी के मुताबिक अन्य देशों की तरह शर्ट और पैंट का कलर अलग-अलग रखने का सुझाव दिया गया है । फिलहाल भारतीय सेना के यूनिफॉर्म में कंधे पर एक पट्टी पर लगे स्टार से संबंधित अधिकारी का रैंक पता चलता है । अमेरिका और इंग्लैंड में सेना के यूनिफॉर्म में छाती पर स्टार लगा होता हैं । भारतीय सेना से अधिकारी और जवानों के भी रैंक इसी तरह रखने का सुझाव दिया गया है ।

यूनिफॉर्म के कपडे को लेकर भी दिया गया सुझाव 

एक अन्य सुझाव के मुताबिक कॉम्बेट यूनिफॉर्म में इस्तेमाल होने वाला बेल्ट को छोड़ देने का सुझाव दिया गया है । इसके अलावा यूनिफॉर्म के लिए इस्तेमाल  होने वाला कपडा को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं । सेना का यूनिफॉर्म बदलने के संदर्भ में कई सुझाव बार-बार दिए जाते हैं. लेकिन इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है. इससे पहले भारतीय सेना यूनिफॉर्म में छोटे छोटे बदलाव किये गए थे ।   बूट में भी बदलाव किया गया था ।
9 प्रकार के यूनिफॉर्म है 
भारतीय सेना में फ़िलहाल 9 प्रकार के यूनिफॉर्म है । इन यूनिफॉर्म को चार हिस्सों में बांटा गया हैं । पहले भाग में कॉमबेल्ट यूनिफॉर्म है । दूसरे में सेरिमोनियल, तीसरे में पीस टाइम यूनिफॉर्म और चौथे में मेस यूनिफॉर्म है । इसमें सेरिमोनियल यूनिफॉर्म 3 तरह का है । हर यूनिफॉर्म को स्वतंत्र नंबर दिया गया है ।