चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में फेरबदल

डॉ.पवन सालवे पर कोविड कामकाज की जिम्मेदारी; डॉ. लक्ष्मण गोफणे नए चिकित्सा विभागप्रमुख
पिंपरी। महामारी कोरोना की रोकथाम संबंधित कामकाज को गतिमान बनाने और उसमें पारदर्शिता लाने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में फेरबदल किया है। इसके मुताबिक, अतिरिक्त स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सालवे पर कोविड संबंधित संपूर्ण कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे को चिकित्सा विभागप्रमुख और स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय को स्वास्थ्य विभाग के अलावा कोरोना वॉर रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस बारे में मनपा आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि, फेरबदल में अतिरिक्त स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सालवे को मनपा के सभी कोविड केयर सेंटर, ऑटो क्लस्टर, जम्बो कोविड हॉस्पिटल के पर्यवेक्षन, विभागीय आयुक्त कार्यालय के संपर्क में रहकर कोविड संबंधित कामकाज में समन्वय बनाने औऱ पत्राचार का जिम्मा सौंपा गया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय के पास स्वास्थ्य विभाग का कामकाज कायम रखकर कोरोना वॉर रूम के संपूर्ण कामकाज में समन्वय रखने और अन्य कामकाज की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे को चिकित्सा विभाग का प्रमुख बनाया गया है। चिकित्सा विभाग (चिकित्सा मुख्य कार्यालय, मध्यवर्ती औषध भांडार और मध्यवर्ती साहित्य भांडार विभागों सहित) के जरिये किये जानेवाले टेंडर संबंधित कामकाज, बिल अदायगी, हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन, वाईसीएम छोड़कर सभी मनपा अस्पताल, दवाखानों की आस्थापना और प्रशासकीय कामकाज, चिकित्सा विभाग के लिये मानदेय पर मनुष्यबल उपलब्ध कराने संबंधित कामकाज की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ गोफणे का कद बढ़ा
महिला चिकित्सा अधिकारी वर्षा डांगे के पास शहर के सभी कोविड टीकाकरण केंद्र, कोरोना टेस्ट, कोविड विषयक रिपोर्ट सरकार को भेजने आदि कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ.लक्ष्मण गोफणे को चिकित्सा विभागप्रमुख घोषित किया गया है। वहीं डॉ. पवन सालवे और डॉ. अनिल रॉय को सौंपे गए कामकाज में किसी प्रकार के वित्तीय अधिकार नहीं दिये गए हैं। इन सभी अधिकारियों की रिपोर्टिंग अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे को करनी होगी, ऐसा मनपा आयुक्त राजेश पाटील ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है। कुल मिलाकर चारों चिकित्सा अधिकारियों में से डॉ लक्ष्मण गोफणे का कद बढ़ गया है।