Chandrapur News | Video : चंद्रपुर थर्राया ! बल्लारपुर के सूरज बहुरिया हत्याकांड के आरोपी पर बुरखाधारी व्यक्ति ने की फायरिंग 

चंद्रपुर (Chandrapur News), 13 जुलाई : बल्लारपुर (Ballarpur) में घटी सूरज बहुरिया हत्याकांड (suraj bahuria murder case) के  आरोपी (Criminal) पर सोमवार को चंद्रपुर (Chandrapur News) में फायरिंग (firing) हुई।  एक बुरखाधारी व्यक्ति ने पिस्तौल से चार राउंड फायरिंग (firing four rounds) की।  इसमें से तीन गोलिया आरोपी को लगी।  दो गोलियां पीठ पर जबकि एक गोली हाथ में लगी।  इसके बाद आरोपी एक बाइक से फरार हो गया।  इस घटना में जख्मी का नाम आकाश अंनदेवार (Akash Andevar) (उम्र 32, नि – बल्लारपुर ) है।  जख्मी को उपचार के लिए नागपुर (Nagpur) रेफर किया गया है।  दिन-दहाड़े 2. 45 बजे चंद्रपुर के मुख्य क्षेत्र में घटी इस घटना से चंद्रपुर (Chandrapur New) सहम गया है।

8 अगस्त 2020 में शराब के बिज़नेस (wine business) को लेकर बल्लारपुर (Ballarpur) में घटी सूरज बहुरिया हत्याकांड (suraj bahuria Murder case) में सूरज बहुरिया की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी।  इस हत्याकांड में अमन अंनदेवार और आकाश अंनदेवार (Akash Andevar) सगे भाइयो को बल्लारपुर पुलिस (Ballarpur Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया था।  तीन महीने पहले आकाश जेल से बाहर निकला था। इसके बाद से ही सूरज बहुरिया के समर्थक उसके पीछे पड़े थे।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आकाश को हनी ट्रेप (honey trap) के जरिये चंद्रपुर में फंसाया गया था।  सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़की का फेक आईडी (Fake ID) बनाकर आकाश को प्रेम के जाल में फंसाया गया था।

इसके तहत उसे सोमवार को चंद्रपुर (Chandrapur) में मिलने के लिए बुलाया गया था।  मिलने के लिए लड़की तो नहीं आई लेकिन एक बुरखाधारी वहां पहुंचा।  जैसे ही आकाश को मामला समझ आया वह वहां से भागने लगा।  तभी आरोपी ने आकाश की दिशा में फायरिंग (Firing) कर दी।  आरोपी (Criminal) ने चार फायरिंग की।  इसमें से तीन गोलियां आकाश को लगी और वह जख्मी हो गया।

हत्या की साजिश और हनी ट्रेप (Honey Trap)

 

 

सूरज बहुरिया हत्याकांड (suraj bahuria murder case) के बाद बल्लारपुर (Ballarpur) में फिर से गैंगवार शुरू हो गया है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार   आकाश के जेल से छूटने के बाद से ही उसके खिलाफ साजिश रची जा रही थी।  इसके लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़की के नाम पर फेक अकाउंट बनाया गया।  इसके जरिये आकाश को हनी ट्रेप (Honey Trap) में फंसाया गया।  इसके जरिये उसे बुलाकर खत्म करने की योजना थी।  लेकिन इसमें आकाश बाल-बाल बच गया।

 

घटना सीसीटीवी में कैद

 

रघुवंशी कॉम्प्लेक्स परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे लगे है।  एक कैमरे में बुरखाधारी आरोपी हाथ में पिस्तौल लिए आकाश के पीछे दौड़कर फायरिंग (Firing) करता नज़र आ रहा है।  यह वीडियो शहर में तेज़ी से वायरल हो रहा है।

 

छोटे लड़के ने बचाया

 

बुरखाधारी आरोपी जब आकाश के पीछे पिस्तौल लेकर दौड़ रहा था तभी एक छोटे लड़के ने उसे रोका।  यह वायरल वीडि

 

 

 

Uddhav Thackeray | प्रतिबंध फिर से सख्त करना पड़े फिर भी…; मुख्यमंत्री ठाकरे के महत्वपूर्ण निर्देश

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत